देशभर में महाशिवरात्रि के पर्व की धूम है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. महाशिवरात्रि के पर्व के लिए देश भर के मंदिरों को सजाया गया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया और यहां भस्म आरती भी की गई. महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर पहुंचे हैं.
नासिक में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर मंदिर पहुंचे हैं तो वहीं यूपी के गोरखपुर झारखंडी शिव मंदिर पहुंचे हैं. ऐसी ही नजारा देवघर का भी दिखा जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे.
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "...सब महाकाल की ही कृपा है कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया के ताकतवर देशों की श्रेणी में आकर खड़ा हो गया है...महाकाल से यह ही प्रार्थना है कि देश में शांति, प्रगति और समृद्धि हो."
Rameshwaram Cafe blast: रामेश्वरम कैफे बम हमलावर का नया CCTV फुटेज आया सामने, बस में चढ़ते दिखा