पुणे हिट एंड रन केस में पुणे के ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टरों को ब्ल्ड सैंपल्स में हेरफेर के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसकी जानकारी पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने दी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दो डॉक्टरों पर सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान डॉ. अजय तावरे और श्रीहरि हरनोर के रूप में की गई है. बता दें कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
पुणे में 19 मई की सुबह तेज रफ्तार से जा रही ‘पोर्श’ कार की टक्कर लगने से दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी. यह कार नाबालिग कथित रूप से चला रहा है. पुलिस का दावा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय किशोर नशे में था. किशोर को शुरुआत में Juvenile Justice Board ने जमानत दे दी थी और उसे सड़क दुर्घटनाओं पर एक निबंध लिखने के लिए भी कहा था लेकिन उसके साथ नरमी बरते जाने पर हुई आलोचना और पुलिस द्वारा पुनरीक्षण याचिका दायर किए जाने के बाद उसे पांच जून तक हिरासत केंद्र में भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में किशोर के पिता और उसके दादा को गिरफ्तार किया है. किशोर के पिता एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं.