पुणे हिट एंड रन केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पुणे कमिश्नर की मानें तो ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टरों को ब्लड सैंपल में हेर फेर करने के लिए तीन लाख रुपये की घूस दी गई थी. वहीं अब इस केस में हॉस्पिटल के एक चपरासी को भी अरेस्ट कर लिया गया है. बताया गया कि अस्पताल के चपरासी का तीन लाख रुपये की घूस के मामले में बड़ा रोल था. बता दें कि इस मामले में दोनों डॉक्टरों को पुणे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था.
पुणे हिट एंड रन केस में पुणे के ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टरों को ब्ल्ड सैंपल्स में हेरफेर के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जिसकी जानकारी पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने दी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दो डॉक्टरों पर सबूतों को नष्ट करने का भी आरोप है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान डॉ. अजय तावरे और श्रीहरि हरनोर के रूप में की गई है. बता दें कि इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
Pune Porsche accident: पुणे हिट एंड रन केस में जांच समिति का गठन, अब सच आएगा सामने?