Pune Porsche Accident: एक्शन में देवेंद्र फडणवीस, लंबा नपेगा दो लोगों को कुचलने वाला करोड़पति रईसजादा

Updated : May 21, 2024 22:10
|
Editorji News Desk

Pune Porsche Accident: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुणे पोर्शे कार दुर्घटना मामले में एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने इस केस में कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. फडणवीस ने उस नाबालिग के खिलाफ भी सख्त एक्शन का वादा किया है जिसने अपनी महंगी कार से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने भी दावा किया था कि आरोपी नशे में था.

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ऐसा फैसला कैसे दे सकता है- फडणवीस
इसके बाद फडणवीस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की तरफ से आरोपी लड़के को दी गई 'कम' सजा की भी निंदा की. हादसे के बाद आरोपी लड़के को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया था जहां से कुछ घंटे के बाद ही उसे जमानत मिल गई. बोर्ड ने उसे RTO ऑफिस जाकर यातायात नियम पढ़ने और 15 दिन के अंदर उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया. आदेश में कहा गया, 'सीसीएल (कानून का उल्लंघन करने वाला बच्चा) सड़क हादसे और उसका समाधान विषय पर 300 शब्दों का निबंध लिखेगा.' इस पर फडणवीस ने कहा, 'किशोर न्याय (जेजे) बोर्ड ऐसा आदेश कैसे दे सकता है.'

जुवेनाइल बोर्ड के आदेश के खिलाफ अपील
पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, 'हमने किशोर न्याय (जेजे) बोर्ड के आदेश के खिलाफ जिला अदालत में अपील की है. इसको लेकर भारी जन आक्रोश है. मैंने अब तक की जांच अपडेट का जायजा लिया है.'

फडणवीस ने निर्भया मामले को किया याद
उपमुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा, 'नाबालिग 17 साल 8 महीने का है और निर्भया मामले के अनुसार 16 साल से ज्यादा उम्र के किसी भी व्यक्ति को जघन्य अपराध के मामले में वयस्क माना जाना चाहिए.' 

इस केस में सरकार के दखल के बाद तीन लोगों को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 

IT प्रोफेशनल थे मृतक
कुछ दोस्त पार्टी करने के बाद रविवार तड़के करीब सवा तीन बजे मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी तेज गति से आ रही पोर्शे कार ने कल्याणी नगर चौराहे पर उनमें से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 24 वर्ष थी. वे आईटी प्रोफेशनल थे और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें: General Election 2024: आजमगढ़ में अखिलेश यादव की जनसभा में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Porsche

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?