पुणे हिट एंड रन मामले में महाराष्ट्र पुलिस एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को मंगलवार सुबह संभाजीनगर से हिरासत में लिया गया है. बता दें कि पुणे में 19 मई की सुबह एक रियल स्टेट डेवलपर के 17 वर्षीय बेटे ने अपनी स्पोर्ट्स कार पोर्श से बाइक सवार युवक-युवती को कुचल दिया था और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
आरोपी नाबालिग को 14 घंटे बाद ही कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी थी. कोर्ट ने ये कहते हुए नाबालिग को जमानत दी थी की अपराध इतना गंभीर नहीं है कि जमानत देने से इनकार किया जाए. कोर्ट ने आरोपी को 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और रोड एक्सीडेंट के प्रभाव और उनके समाधान पर 300 शब्दों का निबंध लिखने की शर्त रखी थी. हालांकि पुलिस ने कोर्ट के फैसले के बाद हाईकोर्ट से आरोपी पर बालिग की तरह मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. इससे पहले लोअर कोर्ट ने पुलिस की अपील को खारिज किया था.
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने गठित की SIT