Ghatkopar Hoarding Collapse: महाराष्ट्र के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने कंपनी के डायरेक्टर भावेश भिंडे को गिरफ्तार किया गया है. उदयपुर से गिरफ्तार किए गए मालिक भावेश भिंडे को मुंबई लाया गया है. बता दें कि घाटकोपर में होर्डिंग के गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में 75 लोग घायल हुए थे.
गौरतलब है कि मुंबई में मौसम ने अचानक करवट ली है और धूल भरी आंधी चलने के बाद बारिश हुई है जिससे तापमान गिर गया है. आंधी तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान घाटकोपर इलाके में हुआ है जहां NDRF की टीम तैनात कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Vs PM Modi: '...तो फिर किसे कह रहे घुसपैठिए', पीएम मोदी पर ओवैसी का पलटवार
आपको बता दें कि घाटकोपर हादसे पर एनडीआरएफ ने कहा कि अब तक 67 लोगों को रेस्क्यू किया गया है घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. बीएमसी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घाटकोपर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गयी. घटना पर दुख जताते हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मृतकों के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
घाटकोपर का ये होर्डिंग अप्रैल 2022 को लगाया गया था. इस दौरान कई पेड़ काटे गये थे. बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इसकी बीएससी से शिकायत भी की थी. इसे लगाने वाले कंपनी पर जुर्माना भी लगाया गया था.