महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला ने अपने पति के मुंह पर कथित तौर पर मुक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला अपने जन्मदिन पर दुबई नहीं ले जाने को लेकर अपने पति से नाराज थी और उसने उसे मुक्का मार दिया. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक ये घटना शुक्रवार दोपहर वानवड़ी इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि महिला का पति रियल एस्टेट डेवलपर था.
वानवड़ी थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी रेणुका (36) का 18 सितंबर को जन्मदिन था, वह इसे मनाने के लिए दुबई जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने इस मांग को पूरा नहीं किया." इस मामले में महिला को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है. पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी देखें: गुरुग्राम में एक सप्ताह के मासूम की गला दबाकर हत्या, सड़क पर फेंका शव