Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर जिले में अपनी मां के साथ अवैध संबंध रखने वाले एक व्यक्ति पर हमला करने और उसकी हत्या करने के आरोप में 17 साल के एक लड़के को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि लड़के ने सोते समय 25 साल के व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पीड़ित एक दूध विक्रेता था.
पीड़ित का शव एक गौशाला में मिला था. जांच के दौरान पुलिस को किशोर पर शक हुआ. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया.