Viral Video: महाराष्ट्र के नादेड़ स्थित छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में 48 घंटों में 31 लोगों के मौत की खबर से हड़कंप मच गया है. इस बीच अब अस्पताल से हैरतअंगेज खबर सामने आई है. मौतों की खबर जब नेशन मीडिया की सुर्खियां बननी तो स्थानीय सांसद हेमंत पाटिल ने मंगलवार को शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल का दौरा करने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया. सांसद हेमंत पाटिल जब अस्पताल का जाजया ले रहे थे तभी उनकी नजर गंदे शौचालय पर पड़ी. जिसे देख शिवसेना सांसद भड़क गए. इतन ही नहीं उन्होंने अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोडे को जमकर झाड़ लगाई औस इसे साफ करने के लिए कहा....
हालांकि जब अस्पताल के डीन शौचालय की सफाई कर रहे थे तो खुद सांसद हेमंत पाटिल पाइस से पानी देते नजर आए. इस दौरान सांसद ने टॉयलेट की खिड़की पर एक कंटेनर, एक बोतल और एक टॉयलेट ब्रश रखते भी दिखे.