Maharashtra News: नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर के बाद अब नागपुर के दो सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हो गई है. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) नागपुर ने बुधवार सुबह 14 मौतों की सूचना दी. वहीं आईजीजीएमसीएच (IGGMCH) में भी 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत हुई है.
हालांकि जीएमसीएच के डीन डॉ. राज गजभिए ने कहा कि अस्पताल की क्षमता 1,900 बेड की है और वहां रोजाना 10 से 12 मरीजों की मौत होती है. डीन ने कहा, "अस्पताल में मरने वाले मरीजों में ज्यादातर वे होते हैं जो अंतिम समय में रेफर किए गए होते हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत होती है. ऐसे मरीजों को गंभीर स्थिति में जीएमसीएच लाया जाता है." उन्होंने दावा किया कि पूरे मध्य भारत से मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं.
वहीं दूसरी तरफ नागपुर के ही इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) में भी 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत हुई है.
इस मामले में अधिकारियों ने बताया, ''मृतक मरीजों में ज्यादातर वे लोग शामिल हैं जिन्हें गंभीर हालत में वहां लाया गया था. इनमें वे मरीज भी शामिल थे जिन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत थी.'' उन्होंने आगे कहा, आईजीजीएमसीएच की क्षमता 800 बिस्तरों की है और यहां रोजाना औसतन छह मरीजों की मौत होती है.
Sanjay Singh : आप सांसद संजय सिंह के घर ED का छापा, कथित शराब घोटाले के मामले में हो रही तलाशी