Maharashtra News: महाराष्ट्र वन विभाग के अधिकारियों ने नासिक के गिरनारे इलाके से पांच साल के तेंदुए का रेस्क्यू किया है. तेंदुए के रिहाइशी इलाके में घुस जाने के बाद से हड़कंप मच गया था. लोग डर के साए में जीने को मजबूर थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मियों को तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिली.
बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते के शुक्रवार को भी नासिक में दो तेंदुओं को घूमते हुए देखा गया था. इसके बाद वन अधिकारियों ने जाल बिछाकर दोनों तेंदुओं को पकड़ा था.
Supreme Court: राज्यपाल अनिश्चितकाल तक विधेयक लंबित नहीं रख सकते- SC