रईस फिल्म को वो डायलॉग याद है आपको कोई धंधा छोटा नहीं होता, आप सोंच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल, इस डायलॉग को महाराष्ट्र के एक किसान ने सच कर दिखाया है. यहां राज्य के सोलापुर जिले एक किसान की बंपर कमाई का मामला सामने आया है. यहां सांगोला तालुका के हलदहीवड़ी के युवा किसान प्रताप लेंडवे ने केले की खेती से 9 महीने में प्रति एकड़ 14 से 15 लाख रुपये की आमदनी हासिल हुई यानी किसान ने कुल 9 महिने में 90 लाख रुपये की कमाई की.
महाराष्ट्र का सांगोला अनार की खेती के लिए प्रसिद्ध है. यहां उगाए जाने वाले अनार को GI टैग मिल चुका है. हालांकि, यहां के किसान अब अनार की खेती से दूर भाग रहे हैं. दरअसल, अनार की फसल पर तेला रोग, तना छेदक, पिन होल जैसी बीमारियों का खतरा हर साल मंडराता रहता है. इससे किसानों की आधी मेहनत बर्बाद हो जाती है.