MP Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur Murder) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, यहां महिला ने अपनी दो साल की भतीजी (2-yr-old niece murder) की हत्या सिर्फ इस बात के लिए कर दी, क्योंकि वो उसे सोने नहीं दे रही थी.
मामला जबलपुर के राजीव नगर मोहनिया का है. यहां के रहने वाले मोहम्मद शकील की दो साल की बेटी की हत्या हुई है. बच्ची के पिता ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में छानबीन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
यहां भी क्लिक करें: UP News: रातोंरात यूपी का मजदूर कैसे बन गया अरबपति, हैरान कर देगा ये किस्सा
बाद में शक होने पर घर की तलाशी ली गई, तो हैरान करने वाली बात निकलकर सामने आई. पुलिस अधिकारी के अनुसार, दो साल की बच्ची ने अपनी चाची के साथ खाना खाया. जिसके बाद चाची ने उसे अपनी मां के पास जाने के लिए कहा, क्योंकि चाची सोना चाहती थी. बच्ची जब नहीं मानी, तो महिला ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.
बच्ची से रोने से चाची इस कदर नाराज हो गई, कि उसने तकिए से 2 साल की मासूम का मूंह दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद घबराकर बच्ची के शव को घर में रखे सोफे के नीचे खिसका दिया था.