मध्य प्रदेश के रीवा जिले में दो दिन पहले एक खुले बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे मौत की खबर है, रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को बोरवेल में गिरे बच्चे को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.
अहम ये है कि विभिन्न एजेंसियों के कर्मियों ने करीब 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है.
इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट किया, ‘‘अधिकारियों के निरंतर और अथक प्रयासों के बावजूद हम बच्चे मयंक को नहीं बचा सके.''
Ayodhya के Ram Mandir में 4 दिन तक नहीं होंगे VIP दर्शन, सभी तरह के पास भी रद्द