लोक सभा चुनावों के मद्देनज़र देश में राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश की वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम मेहदेले अपनी ही सरकार के उपमुख्यमंत्री से नाराज़गी जताई है. अब उनकी नाराज़गी सार्वजानिक हो गई है. सीनियर लीडर और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुसुम मेहदेले ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने ही राज्य के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के ऊपर भड़ास निकली है.
पन्ना से पूर्व विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री रहीं कुसुम मेहदेले ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "माननीय श्री राजेन्द्र शुक्ल जी मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग कल दिनांक 8.3 24 से लेकर आज तक कम से क्रम 10 बार फोन लगाया किन्तु आपने या सेक्रेट्री ने एक बार भी नहीं उठाया. मंत्री बन जाने के बाद क्या ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए. गलत कहा हो तो माफी."
आपको बता दें कि कुसुम मेहदेले की गिनती बीजेपी के बेबाक नेताओं में होती है. कुसुम महदेले के मुताबिक, उनके रिश्तेदार डॉक्टर का तबादला कर दिया गया, जो कि गलत है. जब इस मसले को लेकर चिकित्सा मंत्री राजेंद्र शुक्ल जी को कॉल किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराज़गी दिखाई है.