Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 2-3 दिनों के भीतर आ जाएगी. उन्होंने कहा कि कल हमने 144 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. कमलनाथ ने कहा कि इसमें 65 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं और 19 उम्मीदवार महिलाएं हैं.
बता दें कि कांग्रेस की लिस्ट को लेकर बीजेपी लगातार घेर रही थी. आखिरकार नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपनी सूची जारी कर दी है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की लिस्ट आने के बाद बगावतों का सिलसिला भी जारी हो गया है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं. राज्य की सभी सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी होंगे.
MP Assembly Election: सपा ने किया 9 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, पूर्व विधायक को दिया टिकट