मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेताओं ने शिरकत की. अनुमान जताया जा रहा है कि इस दौरान मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ.
माना जा रहा है कि कांग्रेस 15 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 150 से अधिक नाम होने की बात कही जा रही है. खबर है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनाव में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती और इसीलिए लिस्ट जारी करने पर समय लिया जा रहा है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 223 सीटें हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है.
PM Modi on War: पीएम मोदी ने इजरायल-हमास युद्ध के बीच आतंकवाद पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान