MP Crime News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में भाई ने तलवार से बहन का गला काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 24 साल की बहन पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी. लड़का अलग जाति का था इससे लड़की का भाई भड़क गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना बरौद पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बिजानगर गांव की है. आरोपी के पिता चंदर लाल ने ही वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी.आरोपी की पहचान 26 साल के बगदु के रूप में हुई है.
पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि मौके से तलवार को बरामद कर लिया गया है. हमला तब किया गया जब महिला अपने माता-पिता से मिलने आई थी. वो दो साल से मुस्लिम कम्यूनिटी के लड़के के साथ रह रही थी.
MP Election 2023: इंदौर में वोटर्स को मिलेगा मुफ्त पोहा और जलेबी का नाश्ता, बस होगी ये शर्त