MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बीच राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में जुटी हैं. इस कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है. साप की इस लिस्ट में पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव का नाम भी शामिल है. सपा ने उन्हें निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.
गौरलतब है कि सपा ने पहले ही 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी. पार्टी की इस नई लिस्ट में महज तीन और नाम जोड़े गए हैं. सपा ने लिस्ट जारी करते हुए 'एक्स' अकाउंट पर लिखा कि अखिलेश यादव की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए इन प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाती है.
एमपी में सपा के 9 उम्मीदवार
मीरा दीपक यादव- निवाड़ी
बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल- राजनगर
डी आर राहुल (अहरिवार) -भाण्डेर
विश्वनाथ सिंह मरकाम- धौहानी
श्रवण कुमार सिंह गोंड- चितरंगी
लक्ष्मण तिवारी- सिरमौर
डॉ. मनोज यादव- बिजवार
महेश सहारे- कटंगी
रामप्रताप सिंह यादव- सीधी