मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरम है. इस बीच राज्य में दो राजनीतिक दलों सपा और बसपा को लेकर बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
बीजेपी नेता ने कहा कि जब चुनाव आता है तो उत्तर प्रदेश से दो चुनावी चिड़िया मध्य प्रदेश में आ जाती हैं एक ‘सपा’ और दूसरी ‘बसपा’ और जब चुनाव समाप्त हो जाएगा तो फिर से ये वापस उत्तर प्रदेश जाकर अपने घोसले में चली जाएंगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सटे मध्य प्रदेश के इलाकों सपा और बसपा कुछ सीटों पर चुनाव लड़ती रही हैं. दोनों ही पार्टी हर चुनाव में यहां दो दो-तीन सीट जीतने में कामयाब भी हो जाती हैं. हालांकि इन पार्टियों के विधायक बाद में बीजेपी या कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं.