Madhya Pradesh: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का काफिला मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया. हालांकि हादसे में वे बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन एक शख्स की मौत की खबर है. जबकि 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
बता दें कि नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल का काफिला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था. बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक से उनके वाहन की टक्कर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है. बाकी अन्य घायलों को छिंदवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वे इस समय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा में हैं. छिंदवाड़ा में जन संपर्क अभियान कर वह नरसिंहपुर वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.