Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर शहर में सोमवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई बारातियों को टक्कर मार दी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हुए हैं. घायलों में पांच की हालत गंभीर है और उन्हें भोपाल रेफर किया गया है.
हादसे के बाद मौके से भाग गया ट्रक चालक
यह घटना तब हुई जब होशंगाबाद जिले के आंचलखेड़ा से सुल्तानपुर के खमरिया गांव पहुंचे बारातियों को सड़क पर गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना रात करीब 10 बजे हुई. हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.