Sand Mafia: मध्य प्रदेश के शहडोल (shahdol) में रेत माफिया ने एक पुलिस वाले को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बड़ौली गांव में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी. इसके बाद ASI महेंद्र बागरी और दो अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे. लेकिन जब महेंद्र ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो चालक ने महेंद्र बागरी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचल दिया. वहीं, ट्रैक्टर चालक रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया.
इशारा करने पर भी नहीं रुका रेत माफिया
दरअसल, शहडोल के अंतर्गत आने वाले ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव पहुंचे थे. उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर उन्हें मिला. बागरी ने उससे रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ASI महेंद्र बागरी को रौंदते हुए गुजर गया. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया.
पुलिस का सामने आया बयान
ADG शहडोल जोन ने बताया कि वारेंटियों की तलाश में ये ASI अपने दो साथियों के साथ गए थे. रास्ते में इन्हें अवैध रेत से लदा ट्रैक्टर दिखा. जब इन्होंने उसे रुकवाने का प्रयास किया तो वो ट्रैक्टर ASI पर चढ़ गया और फिर पुलिया से टकराकर वहीं लटक गया. ADG ने बताया कि इस मामले में ड्राइवर और एक युवक को पकड़ लिया गया है और मेरे द्वारा 30 हजार के ईनाम की घोषणा की गई है
ये भी पढ़ें: Rohith Vemula: 'मैं दलित महिला, मेरी संतान दलित कैसे नहीं होगी...?' पुलिस पर भड़कीं रोहित की मां