Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को ऐलान हो चुका है और इसी के साथ प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. खासकर बॉर्डर पर सिक्योरिटी को बढ़ाया गया है. दरअसल, चुनावों के वक्त नशीली चीजों की स्मगलिंग ना होने पाए. इसके लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश की सीमाओं को सील किया गया है. पुलिस के मुताबिक 16 इंटर स्टेट चेकिंग प्वॉइंट बुधवार से शुरू कर दिए गए हैं. फिलहाल 11 प्वॉइंट गुजरात सीमा पर और 5 प्वॉइंट राजस्थान सीमा पर शुरू किए गए हैं.
यहां भी क्लिक करें: Khalistan News: खालिस्तानी समर्थक लखबीर सिंह रोडे पर NIA का एक्शन, मोगा में करीब 43 कनाल जमीन सील!
पुलिस प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब, अवैध करेंसी और अवैध हथियारों पर नजर रखी जा रही है. क्योंकि ऐसी चीजों से हमेशा चुनाव प्रभावित होने का खतरा बना रहता है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे. फिलहाल राज्य में बीजेपी की सरकार है और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है.