एमपी के छिंदवाड़ा में सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के घर पुलिस पहुंच गई. भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर कमलनाथ के घर पुलिस पहुंची थी. मामला साहू के खिलाफ वीडियो वायरल करने का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी से पूछताछ की है.
कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे सीएसपी अजय राणा ने बताया कि इस समय हम कुछ नहीं बता सकते. कोतवाली टीआई उमेश गोहलानी ने कहा कि विवेक बंटी साहू की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई थी. रुटीन पूछताछ के लिए टीम पहुंची थी. पूछताछ पूरी होने पर अन्य जानकारी दी जाएगी.
हालांकि, बाद में छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने कहा कि मिगलानी और पत्रकार सचिन गुप्ता के खिलाफ विवेक बंटी साहू की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सचिन गुप्ता से पूछताछ कर रही है.