4 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के वाहनों के काफिले पर हमले को लेकर सियासत तेज हो गई है. 5 मई को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था. 'यह स्टंटबाज़ी हो रही है, जब चुनाव आते हैं भाजपा को जीताने के लिए ऐसे स्टंट होते हैं. यह पहले से तैयार किए हुए हमले हैं. इसमें सच्चाई नहीं होती. लोगों की लाशों पर खेलना भाजपा का काम है.'
चन्नी की टिप्पणी पर पीएम मोदी ने मंगलवार को खरगोन में चुनावी सभा के दौरान पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'प्रत्येक चरण के मतदान के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. उनके द्वारा दिए गए बयान चौंकाने वाले हैं. कांग्रेस से जुड़े एक पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सशस्त्र बल आतंकवादी हमले करते हैं और पाकिस्तान निर्दोष है...क्या यह संभव है? इस देश के नागरिक इसे बर्दाश्त करते हैं? क्या यह हमारे सशस्त्र बलों का अपमान नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'इंडी गठबंधन वाले अपनी अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इंडी वालों की एक फेवरेट कहावत है. आपना काम बनता... भाड़ में जाए जनता...'
इसे भी पढ़ें- General Elections: 'कांग्रेस का पाक प्रेम बढ़ रहा है...', चन्नी और फारूक की टिप्पणियों पर बोले पीएम मोदी