मध्यप्रदेश के दमोह से दुखद घटना सामने आई है. दमोह की अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट होने से 4 लोगों की मौत और 8 लोगों के घायल होने की खबर है.विस्फोट के बाद पुरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. विस्फोट के बाद न सिर्फ फैक्ट्री में आग लगी बल्कि फैक्ट्री का कुछ हिस्सा मलबे में भी तब्दील हो गया.
पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास जारी है और घायलों को अस्तपाल ले जाया गया है.वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.