मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई.जिसके चलते पुजारी सहित 14 लोग आग में झुलस गए.फिलहाल घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल ले जाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इंदौर के अरविदों हॉस्पिटल रेफर किया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस घटना की जानकारी ली है.वहीं सीएम कुछ देर में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे.
सोमवार को उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर में सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़की. घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया.गुलाल दीपक पर गिरा, संभवत : गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई. इधर रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे. इनमें भी आग फैल गई.