मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Makal Mandir) में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 5 पुजारी और 4 श्रृद्धालु झुलस गए हैं. जानकारी मिली है कि आरती के दौरान गुलाल डालने के बाद आग भड़क गई. गर्भगृह में धुलेंडी के चलते कवर लगाया गया है, जिसने आग पकड़ और वो श्रद्धालुओं पर गिर गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह भस्म आरती के दौरान जब पूजा चल रही थी, उस वक्त आग लगने का मामला सामने आया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज चल रहा है. इसमें एक जांच की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर किन पदार्थों की वजह से ये आग भड़की इसकी जांच की जाएगी.