Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के राजकरन ने 56 साल की उम्र में Msc की डिग्री ली है. जबलपुर के राजकरन बरुआ ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी. उन्हें अपना सपना पूरा करने में 25 साल लग गए. हालांकि इस बीच वे 23 बार फेल भी हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आखिरकार मैथ में Msc कर उन्होंने सफलता हासिल कर ली.
इस सफलता के लिए राजकरन ने जीवन में जो कुछ कमाया, वह सब कुछ पढ़ाई में लगा दिया. उनकी सफलता की कहानी आज हर किसी के लिए प्रेरणादायक है. वे कहते हैं कि 2021 में उन्होंने एमएससी प्रीलिम्स की परीक्षा पास की. फिर एक ही बार में फाइनल एग्जाम को भी क्लीयर कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकरन बताते हैं कि एक बार ऐसा नहीं हुआ, जब उन्होंने अपनी हिम्मत हारी हो. महीने में 5 हजार रुपये कमाते हैं. इसके अलावा बंगले में खाने और रहना के बदले 1500 रुपये मिल जाते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 25 सालों में उन्होंने पढ़ाई में कम से कम 2 लाख रुपये खर्च किए हैं.
उन्होंने बताया, 'पढ़ाई का जुनून ऐसा था कि आज तक शादी नहीं की. 1996 में बच्चों को गणित को पढ़ाया था, तो शिक्षक ने सराहना की. तभी से गणित में पोस्ट ग्रेजुएशन करने का मन बनाया. इस सपने को आखिरकार पूरा करके बहुत खुशी हो रही है.'