Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को एक रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बिजली के तार डालने को लेकर हुए मामूली विवाद पर रिटायर्ड जवान यशवीर सिंह भदौरिया ने पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को गोली मार दी. फिलहाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी रिटायर्ड जवान सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आपको बता दें कि तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों पुरुषों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि यशवीर के साथ तीन और लोग भी इस घटना को अंजाम देने के लिए शामिल थे. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने फरार आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, राजवीर जाटव सोमवार को कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर दुकान पर गए थे. घर लौटते समय रास्ते में यशवीर और उसके साथियों का राजवीर जाटव से विवाद हो गया. तभी यशवीर ने बंदूक निकालकर गोली मार दी.
पुलिस ने बताया कि दोनों पड़ोसियों में एक दिन पहले बिजली के खंभे पर तार डालने को लेकर विवाद हुआ था और वही इस गोलीकांड का कारण माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP Crime: 5 साल तक दरिंदगी, ब्लैकमेलिंग से 6 करोड़ वसूले...पूर्व MLA की बेटी का रेपिस्ट सपा नेता फरार