मध्य प्रदेश के चित्रकूट में हुए एक कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची है और पीएम मोदी और सीएम शिवराज के खिलाफ शिकायत की है.
कांग्रेस इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट में एक सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक भाषण दिया जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
आरोप लगाया गया कि सीएम चौहान आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए सीहोर जिले के बुधनी विधानसभी सीट से कैंडिडेट हैं और इसके बावजूद वो सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और राजनीतिक भाषण दिया.
चुनाव आयोग से मांग की गई कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज होना चाहिए.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को अगली विधानसभा के लिए वोटिंग होगी. तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीज घोषित किए जाएंगे.
Mumbai: मुंबई की सड़कों पर काले-पीले रंग की टैक्सी हो जाएगी इतिहास, क्यों सफर हो रहा खत्म?