मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हरदा हादसे के घायलों से मिलने भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "12 मरीज़ यहां लाए गए थे जिसमें से 1 की मृत्यु हो गई और घायलों से मुलाकात की है, सरकार सभी की मदद कर रही है... घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है... कल स्वयं विधानसभा के बाद हरदा जाने वाला हूं." मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि, "मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे."
वहीं हरदा पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया, "शहर के अंदर यातायात की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए लगभग 20 किमी का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि सुचारु रूप से घायलों को अस्पताल लाया जा सके.
नर्मदापुरम संभागीय आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने बताया, "...हमने अभी तक 174 लोगों को बचाया है... लगभग 9 जिलों से दमकल की गाड़ियां यहां मौजूद हैं... अब तक 11 लोगों की मृत्यु हुई है... एम्बुलेंस, दमकल विभाग, SDRF, NDRF, पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं..."
MP News: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल