Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) में जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) पर स्याही (Inke) फेंकने की घटना सामने आई है. वीडियो (Viral Video) में साफ देखा जा सकता है कि जिला शिक्षा अधिकारी अपनी गाड़ी में मौजूद हैं. इस दौरान कुछ लोग बाहर से उनके ऊपर स्याही फेंक रहे हैं. शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंकने के बाद लोगों ने धर्मिक नारे भी लगाए.
मैं उनके नाम नहीं जानता - जिला शिक्षा अधिकारी
उधर, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. मिश्रा ने बताया, "कुछ संदिग्ध लोगों ने अचानक मेरे उपर स्याही फेंक दी. मैं उनके नाम नहीं जानता हूं. वे किसी गंगा-यमुना प्रकरण की बात कर रहे थे, जिसकी मुझे जांच भी नहीं दी गई है. इनके कुछ बिल बकाया रह रहे थे. वे लेट जमा करने के कारण पैसे लैप्स हो गए तो बदले की भावना से उन्होंने ऐसा किया."