LPG Price Hike: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई की मार से झेल रहे आम आदमी के लिए अब खाना पकाना भी महंगा हो गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाने के बाद अब तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम बढ़ा दिया है. शनिवार को 14.2 किलोग्राम के डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. यह वृद्धि शनिवार यानी 7 मई 2022 से ही प्रभावी हो गई है.
नए रेट लागू होने के बाद दिल्ली में अब डॉमेस्टिक LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये हो गई है. इससे पहले दिल्ली में घरेलू एलपीजी की कीमत 949.50 रुपये थी. वही इस बढ़ोतरी के बाद पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1089.5 रुपये का हो गया है. वहीं लखनऊ में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 1037.5 रुपये का हो गया है. पंजाब में इसकी कीमत 1035 रुपये हो गई है.
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 22 मार्च को ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दम में 50 रुपये की वृद्धि हुई थी. वहीं पिछले सप्ताह कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 2253 रुपये हो गई है.