LPG Gas Cylinder Price Hike: देश में महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए अब खाना पकाना भी महंगा हो गया है. तेल कंपनियों ने बुधवार से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा (LPG Price Hike) दिए है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये का हो गया है. यही नहीं 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम में भी 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. यहां जानें कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आपके शहर में घरेलू सिलेंडर का रेट.
ये भी पढ़ें: Vice President Election: कौन बनेगा नया उपराष्ट्रपति? NDA की ओर से इन चार नामों की चर्चा तेज
शहर : रेट
दिल्ली: 1053
मुंबई: 1053
कोलकाता: 1079
चेन्नई: 1069
लखनऊ: 1091
जयपुर: 1057
पटना: 1143
वहीं, दूसरी तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये गये हैं. इसकी कीमत 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. कुछ दिन पहले भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कम किये गए थे. जिसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटकर 2021 रुपये हो गए थे, और एक बार फिर हुई कटौती के बाद प्रति कमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 2012 रुपये हो गए हैं.
पिछले एक साल में कई बार कुकिंग गैस के दामों में बढ़ोतरी की जा चुकी है. पिछले एक साल में एक सिलेंडर की कीमत में 218.50 रुपये यानी कुल 26.18% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि, इस साल दिल्ली में अबतक 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतें चार बार बढ़ाई जा चुकी हैं.
इंडियन ऑयल के मुताबिक, 22 मार्च, 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद 7 मई को एक बार फिर से प्रति सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. फिर 19 मई को 3.50 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई, और अब 6 जुलाई को फिर दाम बढ़ा दिए गए,
वहीं, पिछले साल से तुलना करें तो 1 जुलाई, 2021 को 14.2 Kg के घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी, जो अब बढ़कर 2,012 रुपये हो चुकी है. मतलब, कुल 26.18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
बता दें कि अब ज्यादातर शहरों में सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है. उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही सिर्फ एलपीजी सब्सिडी दे रही है.