Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव (General Election) को लेकर नीतीश कुमार लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. पहले उन्होंने कोलकाता (Kolkata) जाकर TMC चीफ ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) से फिर लखनऊ जाकर SP चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. अब मंगलवार को भुवनेश्वर जाकर उन्होंने BJD चीफ और CM नवीन पटनायक से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बंगाल और यूपी में मुलाकात के बाद अब नीतीश कुमार ओडिशा दौर पर हैं. यहां भुवनेश्वर में उन्होंने राज्य की सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की. इस दौरान दोनों की तस्वीरें भी सामने आई है.
विपक्ष को एक करने की कोशिश में जुटे सीएम नीतीश
इससे पहले सीएम नीतीश ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसी दौरान वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करने पहुंचे थे. गौतलब है कि लोकसाभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा है ऐसे में विपक्ष को एक करने की कोशिश में जुटे सीएम नीतीश जल्द ही मुंबई पहुंचकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे.
पीएम पद की दावेदारी पर तस्वीर साफ नहीं
उधर, अभी तक किसी भी विपक्षी पार्टी ने सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद उनकी मुखालफत तो नहीं की है. लेकिन पीएम पद का चेहरा कौन होगा इसपर भी किसी पार्टी या नेता की ओर से साफ तौर पर कोई संकेत नहीं दिया गया है.