Lok Sabha Polls: लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई अब मंगलसूत्र पर आ गई है. पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले टिप्पणी पर अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने मंगलसूत्र को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि ' ये मंगलसूत्र की बात करते हैं, इन्हें क्या लेना-देना मंगलसूत्र से...पीएम मोदी और सीएम योगी को मंगलसूत्र से क्या लेना-देना है.'
बता दें कि एक दिन पहले भी अखिलेश यादव ने कहा था कि 'जिनकी शादी हो रखी है, वो लोग मंगलसूत्र का महत्व समझते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग बस युवाओं को नौकरी दे दें, ताकि उनकी भी शादी हो जाए. जिन लोगों की शादी नहीं हो रही, उनके सामने क्या मंगलसूत्र बोल रहे हैं आप?'
दरअसल, पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्तियां लेकर ज्यादा बच्चों वालों और घुसपैठियों को बांट देगी. पीएम ने ये आरोप कांग्रेस पर लगाया था.
इसी के जवाब में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि '55 सालों के लिए कांग्रेस की सरकार रही, तब क्या किसी ने आपका सोना छीना और आपके मंगलसूत्र छीने. जब देश में जंग हुई थी, तब इंदिरा गांधी ने अपना सोना देश को दिया था और मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हुआ.'
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Polls: राजस्थान की इस सीट पर रोचक लड़ाई...अपने ही उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार कर रही कांग्रेस