Lok Sabha Polls: राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर लोकसभा चुनाव में मुकाबला काफी रोचक है. यहां कांग्रेस अपने ही उम्मीदवार को वोट ना देने की अपील कर रही है. दरअसल, काफी खींचतान के बाद कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी के बीच गठबंधन हो गया. दोनों दलों ने संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार रोत को मैदान में उतारा, लेकिन इसके पहले ही कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद डोमार ने नामांकन दाखिल कर दिया था. अब अरविंद डोमार ने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस-बीएपी के बीच मुकाबला था, लेकिन अब माना जा रहा है कि डामोर के चुनाव मैदान में कूदने से कांग्रेस के वोट बंट जाएंगे, जिसका फायदा भाजपा के उम्मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malvaiya) को मिल सकता है.
कांग्रेस के स्थानीय नेता लोगों से पार्टी उम्मीदवार के बजाय रोत को वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं, डामोर ने दावा किया है कि उन्हें पार्टी के कई ऐसे नेताओं का समर्थन प्राप्त है, जो बीएपी के साथ गठबंधन के खिलाफ हैं.
उधर, अपने चुनावी प्रचार के दौरान मालवीय, रोत पर बांसवाड़ा के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मालवीय ने कहा, 'ये लोग हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों को कहां ले जायेंगे? वे आदिवासी समुदाय को गुमराह कर रहे हैं.'
इसे भी पढ़ें- Tihar Jail: तिहाड़ जेल में फिर से कैदियों के बीच हुआ गैंगवार, सुए से किया गया हमला