बिहार (bihar cm) के सीएम नीतीश कुमार (nitish kumar) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर अहम बयान दिया है. उनका कहना है कि आम चुनाव तय पहले भी हो सकता है. आपको बता दें कि अभी लोकसभा चुनाव होने में करीब सालभर का वक्त बाकी है लेकिन नीतीश कुमार ने ये बयान देकर राजनीतिक सरगर्मी पैदा कर दी है. नीतीश कुमार पटना में 5061 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए जुटे थे. इस मौके पर नीतीश कुमार ने समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की बात कही. उन्होने वहां मौजूद अधिकारियों को खास निर्देश भी दिए.
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई आतंकी घोषित, 13 अन्य गैंगस्टरों के नाम भी शामिल
उन्होने कहा कि आप लोग कह रहे हैं कि जनवरी 2024 तक काम कर लेंगे लेकिन हम कहना चाहते हैं कि जल्दी कीजिए क्योंकि जितना जल्दी होगा उतना ही ठीक रहेगा क्योंकि कब चुनाव हो जाए ये कोई नहीं जानता. चुनाव कब होगा ये कोई नहीं कह सकता है.