लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने 16 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. हालांकि इसमें सिर्फ तीन राज्य ऐसे हैं, जहां पर सातों चरणों में मतदान होना है. वे राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, बिहार और वेस्ट बंगाल. आइये डिटेल में बताते हैं कि यूपी, बिहार और बंगाल में किस चरण में कब और कितनी सीटों पर वोटिंग होगी...
यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. यहां पर 19 अप्रैल को 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. 26 अप्रैल को भी 8 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. 7 मई को 10, 13 मई को 13, 20 मई को 14 और 25 मई को 14 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. 1 जून को 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा.
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. यहां 19 अप्रैल को 4 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. 26 अप्रैल को 5 सीटों पर वोटिंग होगी. इसी तरह क्रमश: 7, 13 और 20 मई को 5, 5, 5 सीटों और 25 मई और 1 जून को 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
अब बात पश्चिम बंगाल की बात करते हैं. बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. राज्य में 19 और 26 अप्रैल को 3, 3 सीटों पर मतदान होगा. 7 मई को 4 सीट, 13 को 8 सीट, 20 को सात सीट और 25 मई को 8 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. 1 जून को 9 सीटों के लिए मतदान होगा.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: किस राज्य की कितनी सीटों पर कब होगी वोटिंग? देखें 7 चरणों का पूरा शेड्यूल