Lok Sabha Deputy Speaker: लोकसभा में स्पीकर के चुनाव के बाद अब डिप्टी स्पीकर पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. विपक्ष की ओर से अयोध्या से लोकसभा चुनाव जीत कर आए सपा सांसद अवधेश प्रसाद आगे किए जाने की बात कही जा रही है.
कुछ विपक्षी पार्टियों की इस मांग का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन कर दिया है. इससे पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी गैर कांग्रेसी डिप्टी स्पीकर बनाए जाने की मांग की थी. हालांकि इस मुद्दे पर अभी विपक्ष की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है.
बता दें कि इससे पहले लोकसभा स्पीकर के लिए सत्त पक्ष की ओर से ओम बिड़ला को चुना गया. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में स्पीकर पद के लिए ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा था.
जिसे ध्वनि मत से संदन में सहमति मिल गई. इससे पहले भी 17वीं लोकसभा में ओम बिड़ला लोकसभा में स्पीकर पद का संभाल चुके हैं.