DELHI में दो गुटों के झगड़े (Two Group Fights) में एक युवक की जान चली गई. पुलिस के मुताबिक दो गुटों की मारपीट में नीतेश नाम के शख्स ने इलाज के दौरान दम (Nitesh Murder) तोड़ दिया. दो दिन पहले दो गुटों में मारपीट हुई थी. इस झगड़े में नीतेश नाम का युवक गंभीर रूस से घायल हो गया था. इलाज के दौरान रविवार को नीतेश की मौत हो गई. शख्स की मौत के बाद इलाके में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
Delhi Excise Policy: CBI मनीष सिसोदिया से करेगी पूछताछ, समन भेज दफ्तर बुलाया
हत्या के आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि लड़ाई दो गुटों में हुई. एक तरफ नीतेश, आलोक और मोंटी थे, जबकि दूसरी तरफ उफीजा, अदनान और अब्बास थे. DCP सेंट्रल दिल्ली, श्वेता चौहान के अनुसार विवाद की शुरुआत नीतेश और आलोक ने की थी. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. लड़ाई में नीतेश और आलोक घायल हो गए थे. बाद में नीतेश की मौत हो गई.
MBBS IN Hindi: MBBS से हुई शुरुआत, IIT, IIM की अब बारी, किताब विमोचन पर बोले शाह
मौत के बाद गुस्से में लोग
नीतेश की मौत के स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. गुस्साए लोगों ने हंगामा और सड़क जाम कर दी है. लोगों का कहना है कि नीतेश की हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. वहीं मौके पर RAF समेत भारी फोर्स तैनात किया गया है. नीतेश के परिजनों ने इस पूरी घटना को सांप्रदायिक (Communal Incident) बताया, लेकिन पुलिस के अनुसार पूरा मामला दो गुटों के बीच है. नीतेश पर पहले से आपराधिक मुकदमा दर्ज था.