Kanpur: शुक्रवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अब कोई अपराधी जो पहले चौराहे पर बहन-बेटी को छेड़ता हो, दूसरे चौराहे पर डकैती डालने का दुस्साहस करता हो, अब वो नहीं कर पाएगा क्योंकि CCTV कैमरा एक-एक गतिविधि को कैद कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने किसी चौराहे पर शरारत की, तो अगले चौराहे पर भागने से पहले ही पुलिस उसको ढेर कर देगी. अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का साहस नहीं कर पाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तकनीक के सहारे सेफ सिटी बनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Ravi Kishan: BJP सांसद रवि किशन की दलील- 4 बच्चों का पिता हूं, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार