Delhi weather update: दिल्ली-NCR में अगले एक हफ्ते तक लगातार बारिश (rain) होने की संभावना है. दिल्ली में शनिवार को मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का 'येलो' अलर्ट (yellow alert) जारी किया है. आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. ‘येलो’ अलर्ट में मौसम के काफी खराब होने की आशंका होती है. दिल्ली के कुछ इलाको में आई बाढ़ के बीच यह खबर चिंता वाली है. दिल्ली में यमुना का स्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
लक्ष्मी नगर, आयानगर, लोधी रोड, मुंगेशपुर और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई. इसके अलावा लुटियंस दिल्ली समेत अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई.
यह भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में जलभराव से बड़ा हादसा, तीन बच्चों की डूबने से मौत
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश होगी. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की खबरें भी सामने आ रही हैं. IMD ने भारी बारिश को लेकर उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया है. वहीं UP, असम और मेघालय में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.