हरिद्वार हेट स्पीच मामले (Haridwar Hate Speech Case) में यति नरसिंहानंद गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हेट स्पीच का मामला काफी चर्चा में रहा है. सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में भी इसपर कार्रवाई को लेकर गुहार लगाई गई थी.
जितेंद्र त्यागी की गिरफ्तारी के वक्त सामने आए वीडियो में यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) पुलिस अफसरों को धमकाते नजर आ रहे थे और कह रहे थे, "तुम सब मरोगे".
हेट स्पीच मामले में दर्ज एफआईआर में 10 से ज्यादा लोगों के नाम हैं. इसमें नरसिंहानंद, जितेंद्र त्यागी और अन्नपूर्णा जैसे नाम हैं. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को कार्रवाई के बारे में 10 दिनों के अंदर हलफनामा देने को कहा था.
देखें- Alwar Rape Case: डॉक्टरों ने जमा की रिपोर्ट, कहा- नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में चोट नहीं