Agra Flood: आगरा में भी यमुना नदी (Yamuna) उफान पर है. नदी का पानी ताजमहल (Taj Mahal) की दीवारों तक पहुंच गया है. हालांकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI का मानना है कि बढ़े हुए जलस्तर से ताजमहल को कोई खतरा नहीं है. दरअसल ताजमहल की दीवार तक यमुना का पानी केवल 1978 और 2010 में पहुंचा था. वर्ष 1978 की बाढ़ में पानी स्मारक के तहखाने के कमरों में घुस गया था.
आगरा में यमुना का जलस्तर 499 फीट के 'मध्यम बाढ़ स्तर' को पार कर गया है. मंगलवार को यहां जलस्तर 499.97 फीट तक पहुंच गया, जिसके कारण पानी ताजमहल की दीवारों के करीब आ गया और स्मारक के पीछे बना बगीचा जलमग्न हो गया.
यह भी पढ़ें: Weather Update: रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आया एक होटल, देखें...लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो...
ASI के मुताबिक मुख्य मकबरा एक ऊंचे चबूतरे पर बना है. यह चमेली फर्श पर खड़ा है, और इसकी नींव में 42 कुएं हैं और कुओं के ऊपर साल की लकड़ियों की संरचना हैं.