Yamuna River:दिल्ली में यमुना (Yamuna in Delhi) ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. बुधवार सुबह 5 बजे यमुना का जलस्तर 207.08 रिकॉर्ड किया गया है. ये यमुना के विकराल रूप को दर्शाता है क्योंकि इससे पहले 1978 में यमुना में इतना पानी रिकॉर्ड किया गया था. यमुना में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए ओखला बैराज (Okhla barrage) के सभी गेट खोल दिए गये हैं साथ ही निचले इलाकों से करीब 41 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. दरअसल यमुना में पानी हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक जल छोड़े जाने की वजह से बढ़ा है.
आपको बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में यमुना का पानी घुस गया है. कश्मीरी गेट के मोंस्टी मार्केट में पानी ही पानी है. यहां की गलियों का बुरा हाल है. वहीं पुराने रेलवे पुल को बढ़ते संकट को देखते हुए सोमवार से ही बंद कर दिया गया है. राहत और बचाव के लिए 45 नाव तैनात किये गये हैं.
Heavy Rainfall: भारी बारिश के बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने जारी किया निर्देश