Yamuna Flood: यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है. इस बीच अब ताजा तस्वीर यूपी (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से सामने आई है. यहां स्थित विश्व धरोहर ताजमहल (Tajmahal) के परिसर में पानी कम होने लगा है. इससे पहले ताजमहल के आंगन में यमुना के पानी की तस्वीरें सामने आई थी.
दो फीट कम हुआ यमुना का पानी
इस दौरान यमुना का जलस्तर दो फीट नीचे चला गया है.पानी कम होने के बाद यहां हालात सामन्य होते नजर आ रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस दौरान राहत का काम भी किया जा रहा है.
45 साल में पहली बार ताजमहल तक पहुंचा पानी
गौरतलब है कि आगरा में 45 साल में पहली बार यमुना का पानी ताजमहल तक पहुंच गया था और इस दौरान ताजमहल के मुगल गार्डन में बाढ़ की स्थिति बन गई थी. इस दौरान यमुना के बढ़े जलस्तर को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया था.
ये भी पढ़ें: Seema Haider: भारत आन से पहले काठमांडू में कहां रुके थे सीमा और सचिन, देखें होटल के कमरे की तस्वीर...