माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (Twitter) के एक बार फिर डाउन होने की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, X का वेब वर्जन तकनीकी कठिनाइयों का सामना कर रहा है. जिससे यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मोबाइल या टैबलेट में कोई समस्या नहीं आ रही है.
कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं
तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे से एक्स (X) डाउन है, जिसके चलते यूजर्स को आउटेज की समस्या आ रही है. बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से एक्स डाउन है. हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस समस्या के कारण के संबध में कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है.
मोबाइल में ठीक से काम कर रहा एक्स
यूजर्स वेब ब्राउजर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते एक्स पर पोस्ट करने और ट्रेंडिंग टॉपिक्स को ब्राउज करने में दिक्कत आ रही है. हालांकि, मोबाइल या टैबलेट में कोई समस्या नहीं आ रही है. अगर आपके मोबाइल या टैबलेट में एक्स का ऐप डाउनलोड है तो आप इसका यूज कर सकते हैं.
11 अप्रैल को भी डाउन हुआ था X
आपको बता दें कि इसी महीने 11 अप्रैल को भी एक्स डाउन हुआ था. हालांकि, कंपनी ने फटाफट समस्याओं का समाधान कर दिया था.
भारतीय यूजर्स को हो रही परेशानी
ये भी पढ़ें: DNA टेस्ट पर Ravi Kishan को मिली कोर्ट से राहत, कोर्ट ने खारिज की बेटी का दावा करने वाली शिनोवा की अर्जी